
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर अब मालदीव हर तरफ से मुंह की खा रहा है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर पड़ोसी देशों ने भी मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं ईज़ माय ट्रिप (Ease My Trip) ने मालदीव के लिए बुकिंग लेनी बंद कर दी है, जिसके बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने ईज़ माय ट्रिप से बुकिंग की गुहार लगाई है। अब मालदीव के बैकफुट पर आने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मजे लिए हैं और बिना किसी का नाम लिए ट्वीट भी किया है।
Maldives #Boycott_Maldives – अपने अन्दाज़ में साथ देना कोई अमित जी से सीखे । जय हो सर 🙏
— Akki Yadav (@beingArk_) January 10, 2024
Bilkul satya kaha sir
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) January 10, 2024
मालदीव पर अमिताभ का तंज
पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद पूरे बॉलीवुड ने उनका सपोर्ट किया और मालदीव को टाटा- बॉय-बॉय कर दिया। अमिताभ बच्चन ने भी टिप्पणी की आलोचना की, जिसके बाद अब एक बार फिर एक्टर ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गयी खेत “।
— Miten Lapsiya, the artist (@mitenlapsiya) January 10, 2024
यह बात आप मालदीव को टैग करके भी लिख सकते थे 😉
— Rajeev®️ (@Iam_Rajeev) January 10, 2024
ट्वीट में एक्टर ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन यूजर्स उसे मालदीव की कॉन्ट्रोवर्सी से जोड़ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भीगो कर मारना तो कोई अमित जी से सीखे।
Viru paji .. this is so relevant and in the right spirit of our land .. our own are the very best .. I have been to Lakshadweep and Andamans and they are such astonishingly beautiful locations .. stunning waters beaches and the underwater experience is simply unbelievable ..
हम… https://t.co/NM400eJAbm— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 8, 2024
अमिताभ बच्चन का अंदाज फैंस को लगा निराला
एक यूजर ने लिखा- Maldives #Boycott_Maldives – अपने अन्दाज़ में साथ देना कोई अमित जी से सीखे । जय हो सर..। एक दूसरे यूजर ने लिखा-यह बात आप मालदीव को टैग करके भी लिख सकते थे। पोस्ट के नीचे आपको कई तरह के ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। इससे पहले एक्टर ने मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पीएम मोदी के समर्थन में लिखा था- “यह बहुत प्रासंगिक है और हमारी धरती की सही भावना के अनुरूप है.. हमारे अपने लोग सबसे अच्छे हैं.. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर स्थान हैं.. आश्चर्यजनक पानी के समुद्र तट और पानी के नीचे का अनुभव बिल्कुल अविश्वसनीय है..हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आँच मत डालिए”।