newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन का वो तोहफा जो जया को कभी नहीं आया पसंद और रेखा आज भी है दीवानी, जानें क्या है ये ‘सिलसिला’

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले बिग बी की असल जिंदगी भी उनकी फिल्मों की ही तरह दिलचस्प रही है। अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जया भादुड़ी से शादी की थी। लेकिन अमिताभ के दिल में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रेखा बसी थीं। अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी से शायद ही कोई अनजान होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों बाद भी बिग और रेखा के बीच एक ‘सिलसिला’ है जो आज तक बरकरार है… आइए जानते हैं क्या !!

नई दिल्ली। हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है… सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद (प्रयागराज) में उस ज़माने के मशहूर लेखक हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था। महज 21 बरस की उम्र में कोलकाता में नौकरी छोड़ कर बॉम्बे आए अमिताभ आज हिंदी सिनेमा की उस बुलंदी पर पहुंच गए हैं जिसे छू पाना भी कल्पनाओं से परे लगता है। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले बिग बी की असल जिंदगी भी उनकी फिल्मों की ही तरह दिलचस्प रही है। अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जया भादुड़ी से शादी की थी। लेकिन अमिताभ के दिल में हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रेखा बसी थीं। अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी से शायद ही कोई अनजान होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों बाद भी बिग और रेखा के बीच एक ‘सिलसिला’ है जो आज तक बरकरार है… आइए जानते हैं क्या !!

अमिताभ बच्चन,जया बच्चन और रेखा ने साल 1981 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलिसिला’ में एक साथ काम किया था और इस फिल्म के बाद ये तीनों आज तक एक साथ नजर नहीं आए हैं। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता रहा है कि ‘सिलसिला’ बहुत हद तक इन तीनों ही कलाकारों के असल जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों के बीच एक ‘सिलसिला’ और भी है जो कभी खत्म नहीं हुआ… वो ‘सिलसिला’ है सिल्क साड़ियों का…

जी हां, कई रिपोर्ट्स की माने तो जया बच्चन को अमिताभ बच्चन की लायी हुई सिल्क की साड़ियां पसंद नहीं आती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रेखा सिल्क साड़ियों की दीवानी हैं। एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ बच्चन जया को ज्यादातर सिल्क की साड़ियां गिफ्ट में दिया करते थे। अमिताभ जया को कांजीवरम की साड़ियां दिया करते थे। जया ने आगे बताया था कि उन्हें साड़ियां बिलकुल भी पसंद नहीं आती थी।

जया ने बताया था कि वो अमिताभ का दिल रखने के लिए ये साड़ियां गिफ्ट में ले लेती थी और कभी-कभार पहन भी लिया करती थीं। एक तरफ जया को जहां कांजीवरम साड़ियां बिलकुल नहीं भाती तो वहीं दूसरी तरफ रेखा कांजीवरम साड़ियों की दीवानी हैं। कोई भी इवेंट हो अवार्ड शो हो या बी-टाउन की पार्टीज, रेखा हर जगह कांजीवरम की साड़ियां पहनी हुई नजर आती हैं। रेखा अपने इंटरव्यूज में भी कई बार ये बात कह चुकी हैं कि कांजीवरम साड़ियां उन्हें बेहद पसंद है। रेखा का कहना है कि कांजीवरम साड़ी इंडियन कल्चर के करीब है और ये साड़ियां पहन कर वो खुद को अपनी मां के करीब पाती हैं। बहरहाल, महानायक अमिताभ बच्चन को हमारी और से उनके 81वें जन्मदिन की बधाई। न्यूज़रूम पोस्ट उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है ।