नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा इन दिनों अपनी अपकमिंग डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर चर्चा में हैं। बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी को स्क्रीन्स पर देखने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा एक मैग्जीन के कवर पेज पर फीचर हुए। लेकिन मैग्जीन पर फीचर होने के बाद लोगों ने अगस्त्या नंदा की क्लास लगा दी और जमकर आलोचना की। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा माजरा…
View this post on Instagram
दरअसल, अगस्त्या नंदा शोमैन राज कपूर के नाती और दिल्ली के फेमस बिजनेसमैन निखिल नंदा और श्वेता बच्चन के लाडले बेटे हैं। हाल ही में अगस्त्या नंदा एक Entrepreneur Magazine के कवर पेज पर फीचर हुए, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए। एक ‘रेडिट’ यूजर ने हाल ही में नंदा के उस मैग्जीन कवर को शेयर किया, जिसमें अगस्त्या को दिखाई दे रहे हैं। इस मैग्जीन में अगस्त्या के साथ मसाबा गुप्ता भी नजर आ रही हैं। इसकी हेडलाइन में लिखा था- The NextGen Leaders यानी अगली पीढ़ी के नेता। इसके कवर पेज को अगस्त्या नंदा की बहन और बिग बी की नातिन नव्या ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था।
लोगों ने की अगस्त्या की आलोचना
अगस्त्या नंदा की इस मैग्जीन कवर के सामने आने के बाद इसको देखकर यूजर्स भड़क गए। उनका कहना था कि अगस्त्या ने ऐसा क्या किया है जो वो इतने नामी मैग्जीन के कवर पर बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ फीचर हुआ है। एक यूजर ने लिखा- ‘इसे एक्टिंग में मौका बच्चन कनेक्शन की वजह से मिला। वह कवर पर है सिर्फ अपने नंदा सरनेम की वजह से।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अगस्त्या नंदा एक्टर? इसका पहला प्रोजेक्ट तो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है और लोगों ने इसे एक्टर कहना शुरू कर दिया।’ तो वहीं कुछ यूजर्स ने नेपोटिज्म का राग भी अलापा।
सुहाना खान को डेट कर रहे हैं?
ये बात शायद बेहद कम लोग जानते होंगे कि अगस्त्या नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को डेट कर रहे हैं। दोनों एक साथ जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि, सुहाना और अगस्त्या ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इनके अफेयर की चर्चा जोरो-शोरों से रहती है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ पार्टीज और इवेंट्स में स्पॉट होते रहते हैं।