नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को साथ देखना फैंस बहुत पसंद करते है।दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा देती हैं। फैंस को प्यार को ध्यान में रखते हुए दोनों स्टार्स की फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” आ रही है, जिसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आप फिल्म को कब और कहां देख पाएंगे।
View this post on Instagram
15 अगस्त को होगी रिलीज
आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पोस्ट शेयर किया है और फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त को फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आम्रपाली ने पोस्ट को शेयर कर लिखा- 15 August से आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में। फिल्म का ट्रेलर तो फैंस को पहले से ही पसंद आ चुका है और अब फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव के अलावा क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया भी दिख रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट मंजुल ठाकुर ने किया है,जबकि फिल्म के निर्माता प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
हालिया रिलीज ट्रेलर की शुरुआत की निरहुआ की कॉमेडी से होती है, जहां वो बाथटप में फंसे दिख रहे हैं। निरहुआ एक्टर बनना चाहते हैं और उन्हें लंदन में गौरी मेम का बॉयफ्रेंड बनने का नाटक करना है लेकिन लंदन पहुंच कर निरहुआ के साथ खेल हो जाता है क्योंकि नाटक करते करते गौरी मेम को असल में निरहुआ से प्यार से होता है और वो अपने खुद के ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ देती है लेकिन अपने प्यार निरहुआ को वापस लाने के लिए गांव की गौरी बनी आम्रपाली सामान बांध कर लंदन निकल जाती हैं।