
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत में कॉमेडी और दमदार एक्टिंग करके एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने शूटिंग सेट से ही डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी की फिल्म की शूटिंग पूरी की है लेकिन फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। अब एक्ट्रेस ने फैंस को खुशखबरी दी है।एक्ट्रेस का गाना सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है, तो चलिए जानते है कि वो कौन सा गाना है।
View this post on Instagram
500 मिलियन प्यार हुआ गाना
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का गाना पलंग सागवान के। गाने पर 500 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और इस बात की जानकारी खुद आम्रपाली दुबे के सोशल मीडिया से मिली है। एक्ट्रेस को टैग करते हुए पोस्ट लिखा गया है जिसपर लिखा है- 500 MILLION “PALANG SAGWAN KE – पलंग सागवान के” आपके इस प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं, ऐसे ही प्यार बनाए रखें। बता दें कि गानें में आम्रपाली और खेसारी का बेहद नजदीकी रोमांस दिखाया गया है, जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। गाने में प्यार करने के तरीके और पलंग तोड़ने जैसी बातें की गई हैं। गाना फैंस को आज भी खूब पसंद आ रहा है और यही वजह है कि गाने पर व्यूज बढ़ते जा रहे हैं।
2 साल पहले रिलीज हुआ था गाना
बता दें कि गाना 2 साल पहले रिलीज हुआ था। एक दूसरे ने लिखा- बंगाल में शादी, कोई भी पार्टी, जन्मदिन, सालगिरह सभी कार्यक्रम मैं ये गाना जबरदस्त चल रहा है….मुझे यह गाना बहुत पसंद है। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं खुद एक बिहारी हूं…हम लोगो से ज्यादा बंगाली इस गाने पर वाइब कर रहे हैं…खेसारी लाल यादव का धमाल। एक अन्य ने लिखा- गाने में तो कुछ है कि ये गाना पुरा हिंदुस्तान में रेकर्ड दौर पे बज रहे हैं। भारत के बाहर भी कुछ देश में चल रहे हैं।