newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrapali Dubey and Nirahua: रामलला के दर्शन के लिए एक साथ पहुंचे आम्रपाली दुबे और निरहुआ, शीश झुकाकर लिया आशीर्वाद

Bhojpuri star Amrapali Dubey and Nirahua visited Ramlala: इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- जय जय श्री राम, प्रभु धन्य भाग्य हमारे,जो दर्शन मिले तिहारे, मेरे जन्म जन्मांतर के पाप, आज धुल गए, भगवान श्री राम लल्ला की जय। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- जय श्री राम जोर से बोलो सभी लोग।

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं। फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। आम्रपाली और निरहुआ की साथ में फिल्म संयोग भी रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले दोनों को साथ में रामलला का आशीर्वाद लेते देखा गया है। स्टार जोड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बता दें कि दिनेश लाल यादव बीजेपी सांसद हैं और आजमगढ़ से दोबारा चुनाव में खड़े हैं। तो चलिए जानते हैं दोनों स्टार्स के दर्शन कैसे रहे।


आम्रपाली-निरहुआ ने लिया आशीर्वाद

आजमगढ़ से  सांसद दिनेश लाल आज यानी बुधवार को अपना नामांकन भरने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। उनके साथ इस मौके पर आम्रपाली दुबे भी दिखीं। इस मौके पर निरहुआ पीले कुर्ते में नजर आए, जबकि आम्रपाली दुबे लाल और पीले रंग की साड़ी में दिखीं और बहुत खूबसूरत लगी। आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर रामलला के दर्शन की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़े रामलला के सामने सिर झुकाए खड़ी हैं। फैंस भी पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


फैंस लुटा रहे पोस्ट पर प्यार

इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- जय जय श्री राम, प्रभु धन्य भाग्य हमारे,जो दर्शन मिले तिहारे, मेरे जन्म जन्मांतर के पाप, आज धुल गए, भगवान श्री राम लल्ला की जय। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- जय श्री राम जोर से बोलो सभी लोग…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय श्री सियापति रामचन्द्र जी। एक अन्य ने लिखा- हमारे पुरख हैं मेरे श्री राम जी इनसे राजपना सुरू हम लोग का है राजा, पुरुषोत्तम राम चन्द्र भगवान की जय। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म विद्या 4 मई को यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी खुद आम्रपाली ने दी है, जबकि निरहुआ फिलहाल चुनावों में बिजी हैं।