नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। आम्रपाली को भोजपुरी सिनेमा में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और उनकी फैन-फॉलोइंग दिनो-दिन बढ़ती जा रही हैं। एक्ट्रेस भी फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं और अपनी नई-नई फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। हालांकि अपनी फिल्मों से सबका दिल जीतने वाली आम्रपाली सेट पर बहुत ज्यादा मेहनत करती हैं और एक्टिंग के अलावा सेट पर खाना बनाने का भी काम करती हैं। जी हां सुनने में ये अजीब लगेगा लेकिन ये सच है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
सेट पर प्याज काटती आम्रपाली
ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और अपनी हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सेट पर बैठकर प्याज काटती दिख रही है। सामने एक बर्तन में कुछ पक भी रहा है। एक्ट्रेस की आंखों में आंसू भी हैं और उन्होंने अपना लेटेस्ट इमोशनल गाना बर्बाद भी लगा रखा है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- बर्बाद” से मेरी सबसे पसंदीदा पंक्तियाँ @ramanbiharilyricst_12…पूरा गाना आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जरूर देखें..।
21 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म
फैंस को भी एक्ट्रेस का वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा-सही में जैसे बॉलीवुड में लता मंगेशकर जैसी ही भोजपुरी की सबसे सुरीली आवाज वाली हैं कल्पना जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-क्या हुआ मैडम बहुत दुखी लग रहा है। एक अन्य ने लिखा- इतना बड़ा तसला में क्या बन रहा है। काम की बात करें तो आम्रपाली की सीआईडी बहू फिल्म आ रही है। जिसके अलावा उनकी सास कमाल बहू धमाल” 21 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है, जिसे आप टीवी पर देख सकते हैं।