newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देवरिया की सिटी एसपी बनीं आम्रपाली दुबे, खाकी वर्दी में एक्ट्रेस ने मचाया शहर में भौकाल

Amrapali Dubay’s Latest Film Char Phere Saat Vachan: इन तीनों की कोई भी पिक्चर हो बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी बन जाती है। ऐसे में सोचिये अगर ये तीनों सुपरस्टार्स एक साथ एक फिल्म में नजर आएं तो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर क्या तबाही मचेगी? जी हां, अब ये तबाही मचने वाली है क्यूंकि अक्षरा,आम्रपाली और निरहुआ अब एक साथ फिल्म ”चार फेरे सात वचन” में नजर आएंगे।

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह हों आम्रपाली दुबे हो या फिर भोजपुरी जगत के सुपरस्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ हों, इन का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। इन तीनों की कोई भी पिक्चर हो बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी बन जाती है। ऐसे में सोचिये अगर ये तीनों सुपरस्टार्स एक साथ एक फिल्म में नजर आएं तो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर क्या तबाही मचेगी? जी हां, अब ये तबाही मचने वाली है क्यूंकि अक्षरा,आम्रपाली और निरहुआ अब एक साथ फिल्म ”चार फेरे सात वचन” में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर भी आज रिलीज कर दिया गया है। चलिए बताते हैं क्या है टीजर में खास!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Mishra (@kunalmishraofficial)


कैसा है फिल्म का टीजर:

अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की मच एन्टिसिपेटेड फिल्म ”चार फेरे सात वचन” का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया है। फिल्म में आम्रपाली एक बेख़ौफ़ निडर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने देवरिया की सिटी एसपी किरण तिवारी का किरदार निभाया है। खाकी वर्दी में आम्रपाली का स्वैग देखते ही बन रहा है।

निरहुआ भी फिल्म में पुलिस अफसर हैं जिनकी शादी की लड़की अक्षरा से हुई है। निरहुआ अपनी पत्नी अक्षरा को समय नहीं दे पाते हैं। अब निरहुआ को क्या किरण तिवारी से प्यार होता है या नहीं ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया है।

बता दें कि इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ आम्रपाली का गाना “बलमुआ कैसे तेजब” रिलीज़ किया गया था। इस गाने ने रिलीज़ के साथ यूट्यूब पर व्यूज का अंबार लगाते हाई मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर लिया।