newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूतनी बन प्यार में धोखे का बदला लेने आई आम्रपाली दुबे, रिलीज हुआ घूंघट में घोटाला 3 का मजेदार ट्रेलर

Amrapali Dubey Ghoonghat Mein Ghotala 3 released: फिल्म में कॉमेडी और हॉरर दोनों देखने को मिलेगा और आप ट्रेलर को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को अभी तक सीधे साधे रोल,या रोमांटिक और देसी अवतार में देखा गया है लेकिन अब आम्रपाली दुबे भूतनी बन गई हैं और अपने प्यार की तलाश कर रही हैं। जी हां भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है,जिसे देखकर डर के साथ-साथ हंसी भी आने वाली है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म कुछ-कुछ स्त्री-2 जैसे होने वाली है,तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

 

भूतनी बनी आम्रपाली दुबे

घूंघट में घोटाला 3 में लीड एक्टर के रोल में प्रवेश लाल यादव दिख रहे हैं,निरहुआ के भाई है, जबकि एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि प्रवेश किसी और लड़की से प्यार करते हैं लेकिन उस लड़की पर किसी आत्मा का साया है। वो कोई और नहीं बल्कि ममता यानी आम्रपाली दुबे हैं। अब आम्रपाली दुबे प्रवेश लाल यादव को ढूंढते हुए लंदन पहुंच जाती हैं और वहां प्रवेश लाल यादव के साथ एक ही घर में रहती है लेकिन प्रवेश लाल यादव  किसी और प्यार करते हैं और आम्रपाली धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाती । अब देखना होगा कि कैसे प्रवेश लाल यादव आत्मा से पीछा छुड़वाते हैं।


ट्रेलर है शानदार

फिल्म में कॉमेडी और हॉरर दोनों देखने को मिलेगा और आप ट्रेलर को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, ऋचा दीक्षित, बिजेंद्र सिंह, रत्नेश बरनवाल, अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव, नीलम सिंह, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत यादव और उदल यादव हैं। जबकि फिल्म को प्रोड्यूस प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार यादव ने किया है।