newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोशल ट्रेंड में आई आम्रपाली दुबे, Ghibli से बनाई शानदार इमेज

Amrapali Dubey Ghibli image: काम की बात करें तो फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें आम्रपाली एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जिसका हिडेन टैलेंट सिंगिंग है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की ट्रेंडिंग क़्वीन हैं और सोशल मीडिया के हर ट्रेंड को फॉलो करती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली इमेज का क्रेज देखने को मिल रहा है जिसमें लोग अपनी इमेज को कार्टूनिस्ट अंदाज में बदल लेते हैं। घिबली को OpenAI ने बनाया है, जिसने चैट जीपीटी को बनाया था। घिबली एआई इमेज ट्रांसफॉर्मेशन है, जिसके तरीके फोटो को बदला जा सकता है। अब इस एआई का इस्तेमाल आम्रपाली दुबे ने भी किया है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या शेयर किया है।


 एक्ट्रेस ने बनाई घिबली इमेज

आम्रपाली दुबे ने घिबली इमेज जनरेट से अपनी इमेज को बदला है। उन्होंने अपनी व्हाइट साड़ी वाली इमेज को इमेज जनरेशन टूल घिबली की मदद से बदला है। फोटो में एक्ट्रेस हाथों में फूल लिए खड़ी हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी है। घिबली ने बहुत ही खूबसूरती से आम्रपाली की फोटो बनाई है,जिसे देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे। यूजर्स भी आम्रपाली की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये कैसी फोटो है और किस एप से बनाई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मनमोहक तस्वीर…देखकर बहुत अच्छा लगा, बहुत प्यारी लग रही हैं आप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Enterr10 Rangeela (@enterr10rangeela)


फैंस को भा गई इमेज

एक अन्य ने लिखा-आप मेरी सबसे पसंदीदा हैं @aamrapali1101 दी…हमेशा बहुत सुंदर जी। काम की बात करें तो फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें आम्रपाली एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जिसका हिडेन टैलेंट सिंगिंग है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की “मां भवानी” यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लाभ आप फ्री में ले सकते हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस की साइकिल वाली दीदी, रोजा, सीआईडी बहू और मातृ देवो भव: आने वाली है।