
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली भी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है। चलिए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में ख़ास!!
View this post on Instagram
आम्रपाली ने दी दिवाली की बधाई:
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने परिवार संग दिवाली मनाई जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने फैंस को दिवाली की बधाई भी दी है। आम्रपाली दिवाली के मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आई। सूट, बिंदी, खुले बाल और मिनिमलिस्टिक मेकअप में आम्रपाली की सुंदरता देखते ही बन रही है। फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे के वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”मैं मायके चली जाऊंगी” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी देखने को मिलेगी। ट्रेलर की बार करें तो फिल्म की कहानी एक बहु की है जिसे अपने ससुराल में कामों से ही फुर्सत नहीं मिल पा रही है।
View this post on Instagram
पति-पत्नी आपस में दो प्यार के पल तक नहीं बिता रहे हैं। ऐसे में बहू अपने मायके जाने का सोचती है लेकिन मायके जाने पर उसे एहसास होता है कि शादी के बाद मायका पराया हो जाता है। फिल्म में बहू के किरदार में आम्रपाली दुबे हैं जबकि उनके पति के किरदार में दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ नजर आ रहे हैं।