newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे ने पूरी की इस नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

Amrapali Dubay’s Latest Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि उनकी नई भोजपुरी फिल्म ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी एक और नई फिल्म को लेकर खुशखबरी दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pradeep Singh (@singhkpradeep999)

आम्रपाली की नई फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि उनकी नई भोजपुरी फिल्म ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है। फिल्म में आम्रपाली के साथ अंशुमान सिंह भी नजर आएंगे। आम्रपाली ने अंशुमान के साथ फिल्म की शूटिंग से एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”आज हमारी फिल्म “स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” का शूटिंग कंप्लीट हुई।

आम्रपाली ने फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने किया है। फिल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुडुरी ने किया है। फिल्म का लेखन इंद्रजीत ने किया है। फिल्म में आम्रपाली दुबे और अंशुमान सिंह के अलावा श्रद्धा नवल प्रकाश जैस, विनोद मिश्रा, श्वेता वर्मा, निशा सिंह, उमाकांत राय, बाल कलाकार इसान, रजनीश सिंह, अवनीश तिवारी और लवी ठाकुर ने काम किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो फ़िलहाल आम्रपाली दुबे ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही अक्षरा सिंह और निरहुआ संग ”चार फेरे सात वचन” में भी दिखाई देंगी।