
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की फिल्में और गाने खूब पसंद किए जाते हैं। आज एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म “घूँघटवाली सुपरस्टार शाम 6.30 बजे और, 13 अप्रैल रविवार ,सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर आ रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्में तो खूब पसंद ही की जाती है लेकिन एक्ट्रेस की रील भी माशाल्लाह होती हैं। रील में अदाएं दिखाने के मामले में आम्रपाली का कोई जवाब नहीं है,..तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की रील में क्या खास है।
View this post on Instagram
साड़ी में सुंदर लगी आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म रोजा से नया लुक शेयर किया था लेकिन अब शानदार रील शेयर की है जिसमें वो जिमी जू की पिंक कलर की साड़ी में दिख रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने सुतेला सवत लेके दिल्ली गाने पर रील बनाई है और जमकर अपने बलम को कोस रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा- बलम जी सुतेला सवत लेके दिल्ली। फैंस भी रील को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-बहुत प्यारी दीदी… बहुत हाय सुंदर लग रही हो।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपके ऊपर साड़ी बहुत अच्छी लगती है, कमाल लगती है आप। एक अन्य ने लिखा- लेकिन आप तो चिकन बिरयानी हो। फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।काम की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 4 फेरे 7 वचन का छोटा सा टीजर आज रिलीज हो चुका है, जिसमें वो देवरिया की सिटी एसपी बनी हैं और उनका अलग ही रौला है। फिल्म में अक्षरा सिंह और निरहुआ भी है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर होने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस की सास कमाल बहू धमाल भी रिलीज हो चुकी है।