
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की प्यारी और दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्मों को जीतना फैंस पसंद करते हैं, उससे ज्यादा उनकी सोशल मीडिया रील पसंद की जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन कॉमेडी, डांस और लिप्सिंग रील बनाती दिखती हैं लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस ने रील न बनाने का फैसला लिया है और फैंस को बता दिया है कि वो रील नहीं बनाने वाली हैं। लगता है कि एक्ट्रेस अब अपना पूरा ध्यान फिल्मों की शूटिंग पर लगाना चाह रही हैं। बता दें कि आम्रपाली की स्वर्ग से प्यारा घर हमारा की शूटिंग चल रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
खेसारी लाल यादव के गाने पर बनाई रील
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की है जिसमें वो नाच-नाच कर बता रही हैं कि वो अब रील नहीं बनाने वाली हैं। आप कुछ गलत समझे उससे पहले हम आपको कि आम्रपाली ने खेसारी लाल यादव के लेटेस्ट गाने हैलो गाइस पर रील बनाई है। ये गाना बहुत फनी हैं और मजे लेकर ही आम्रपाली दुबे ने इस पर डांस किया है। इस गाने में ही रील न बनाने की बात की है लेकिन इसका आम्रपाली से कोई लेना-देना नहीं…।
View this post on Instagram
दांतों में पल्लू किया डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने कमर मटका कर, दांतों में पल्लू दबाकर जबरदस्त डांस किया हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन भी लाजवाब हैं। आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा- पलीज सपोट गाइज। ये बात तो सभी जानते हैं कि खेसारी लाल यादव और आम्रपाली अच्छे को-स्टार हैं, दोनों ने गानें और फिल्में साथ में की है। दोनों ने मेहंदी लगा कर रखा -3, डोली सजा के रखना, दुल्हन गंगा पार के और आशिकी में साथ काम किया है, जबकि दोनों पलंग सागवान के, लगाकर के वैसलीन जैसे गाने शामिल हैं।