newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrapali Dubey Funny Video: गर्मी में पति से पंखे की डिमांड करती आम्रपाली दुबे, देखिए कैसे गुस्से में तिलमिलाई एक्ट्रेस

Bhojpuri actress Amrapali Dubey shared her latest funny reel on Instagram: एक्ट्रेस की रील पर फैंस भी फनी कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वो कब से इस रील का इंतजार कर रहे थे और एक्ट्रेस के क्यूट एक्सप्रेशन देखना चाहते थे।एक यूजर ने लिखा- एक्टिंग के लिए 1 लाइक तो बनता है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है और जब कुछ वायरल होता है और सब अपनी-अपनी कलाकारी भी दिखाते हैं। जैसे इन दिनों जैकलीन का गाना यम्मी-यम्मी काफी वायरल हुआ है, जिस पर हर कोई अपने डांस मूव्स दिखा रहा है। वैसे ही इन दिनों हेए वाला रील काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हर बात में हेए में जवाब मिलता है। अब इस रील को बनाने का बुखार आम्रपाली दुबे पर भी चढ़ा है लेकिन एक्ट्रेस ने इतने क्यूट अवतार में रील बनाई है कि कोई भी दीवाना हो जाए। तो चलिए आम्रपाली की फनी रील देखते हैं।


आम्रपाली की फनी रील

आम्रपाली ने हेए वाली ट्रेंडिंग रील पर अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया है, जो  फैंस को काफी पसंद आ रहा है।वीडियो में आम्रपाली साड़ी पहने हैं और अपने पति से कह रही हैं कि गर्मी बहुत है…एसी न सही लेकिन कुलर ही ला दीजिए। आगे से जवाब आता है हेए…। एक्ट्रेस कहती है कि कुलर न सही पंखा ला दीजिए…आगे से जवाब आता है हेए। जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्से में कहती है कि बिना पंखे के वो खाना नहीं बनाएंगी। वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा- बहुत गर्मी पड़ रहा है जी, खाना नहीं बना पायेंगे।


फैंस कर रहे फनी कमेंट्स

एक्ट्रेस की रील पर फैंस भी फनी कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वो कब से इस रील का इंतजार कर रहे थे और एक्ट्रेस के क्यूट एक्सप्रेशन देखना चाहते थे।एक यूजर ने लिखा- एक्टिंग के लिए 1 लाइक तो बनता है। दूसरे यूजर ने लिखा- आपका ही इंतजार कर रहे थे..आप बहुत क्यूट हो। एक अन्य ने लिखा- खाना ना बनाने के लिए एक अच्छा आईडिया है फास्ट कर लीजिए…. व्रत करें खाना बचाएं। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे तमाम फनी पोस्ट देखने को मिल जाएंगे।