newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

होटल में परेशान हुई आम्रपाली दुबे, जानिए क्यों हुई सोने में तकलीफ, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: ऐसे में आम्रपाली ने भी अपनी नई फिल्म ”साइकिल वाली दीदी” की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही महाकाल की नगरी पहुंची हैं और अब यहां से एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज शेयर की है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे को भोजपुरी जगत की क़्वीन कहा जाता है। एक्ट्रेस की यूपी-बिहार में गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की नई फिल्मों और गानों का फैंस इंतजार करते रहते हैं।

ऐसे में आम्रपाली ने भी अपनी नई फिल्म ”साइकिल वाली दीदी” की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही महाकाल की नगरी पहुंची हैं और अब यहां से एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज शेयर की है। ये वीडियो आम्रपाली के होटल के कमरे की हैं जहां एक्ट्रेस परेशान हैं क्यूंकि वो सो नहीं पा रही हैं।

दरअसल, आम्रपाली दुबे जहां ठहरी हैं वहां पास में ही बारात जा रही है। वहां कोई शादी है और इस बारात की आवाज अभिनेत्री के होटल तक आ रही है। आम्रपाली ने होटल की वीडियोज शेयर कर लिखा भी है- ”सुबह शूटिंग और बाहर बारात है” इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक और वीडियो शेयर की जिसमें आम्रपाली रजाई ओढ़े बैठी हैं और एक्ट्रेस ने इसके साथ सैड इमोजी भी लगाया है, क्यूंकि वो बारात के इस शोर से सो नहीं पा रही हैं।

एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें आम्रपाली अरविन्द अकेला कल्लू के गाने पर वाइब करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ”सो तो न नहीं पा रहे हैं नाच ही लेते हैं” हालांकि बाद में फाइनली शोर बंद हुआ और एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस को गुड नाईट कह दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे हाल ही में दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ ”मैं मायके चली जाउंगी” में नजर आईं। इस फिल्म को दर्शकों की खूब वाहवाही मिल रही है।