newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घूंघटवाली सुपरस्टार के सेट पर आम्रपाली दुबे ने की खूब सारी मस्ती, देखें बीटीएस वीडियो

Amrapali Dubey film Ghunghatwali Superstar BTS video: वीडियो में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा।फैंस को भी वीडियो पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- कितनी मेहनत लगती है एक फिल्म को पूरा करने में..बहुत खूब आम्रपाली जी और पूरी टीम।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने रोजा और स्वर्ग से प्यारा घर हमारा की शूटिंग पूरी कर चुकी है और उन्होंने नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है जिसका नाम है- मधुमति। इसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है और जल्द ही ट्रेलर भी सामने आने वाला है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस की फिल्म घूंघटवाली सुपरस्टार का बीटीएस वीडियो जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती कर रहे हैं..। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

मस्ती से भरा है बीटीएस

बीटीएस भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर घूंघट वाली सुपरस्टार का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पहले आम्रपाली डांस कर रही हैं और अगले सीन को समझने की कोशिश कर रही हैं। बीच-बीच एक्ट्रेस अपना डायलॉग रिपीट करती हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान भी है। जबकि दूसरे में एक्ट्रेस से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं और एक्ट्रेस इस काम को अच्छे से कर रही हैं। इतना ही नहीं आम्रपाली अपने कोस्टार्स की मदद भी कर रही है सीन को परफेक्ट बनाने के लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishant Ujjwal (@prashantnishant)


फैंस कर रहे रिलीज का इंतजार

वीडियो में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा।फैंस को भी वीडियो पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- कितनी मेहनत लगती है एक फिल्म को पूरा करने में..बहुत खूब आम्रपाली जी और पूरी टीम। एक अन्य ने लिखा- वाह..कितना खुश हैं आप लोग..ऐसे ही अच्छी-अच्छी फिल्में बनाती रहे। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में  आम्रपाली  दुबे,राकेश बाबू,ज्योति  मिश्रा संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, देवेंद्र पाठक, संगीता राय,सपना यादव, आशीष यादव हैं।फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी तक यूट्यूब पर नहीं आई है। फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।