newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किस की बांहों में सिमट जाने के लिए मरी जा रही हैं आम्रपाली दुबे!, अब नहीं रहा जा रहा सिंगल

Amrapali Dubey instagram: एक यूजर ने आम्रपाली की तारीफ करते हुए लिखा-वाह, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको ऐसे साड़ी में देखकर हमारी जान निकल रही है। एक अन्य ने लिखा- बस आप फैंस की जान लेने का ही काम कर सकती हैं।

नई दिल्ली। करोड़ो दिलों पर अपनी खूबसूरती से छुरियां चलाने वाली आम्रपाली दुबे टैलेंट की दुकान हैं। फिल्म हो या गाने हर किसी से एक्ट्रेस अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया रील बनाकर तो आम्रपाली दुबे ने लाखों दिलों का चैन उड़ा रखा है। एक्ट्रेस के रील का एक्सप्रेशन लाजवाब होते हैं लेकिन काम के बीच एक्ट्रेस किसी से गले मिलने के लिए तड़प रही हैं। अब एक्ट्रेस ऐसा क्यों कह रही हैं,ये हम आपको बताते हैं।


रोमांटिक अवतार में आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो रोजाना सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी में रील पोस्ट की है,जिसमें वो गजरा लगाए दिख रही हैं..।एक्ट्रेस ने अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण के गाने जान मेरी जा रही सनम पर शानदार रील बनाई है। वोे रील में अपने सनम से बांहों में भरने की गुहार लगा रही हैं..।ये गाना बेहद रोमांटिक हैं और फैंस भी एक्ट्रेस का ऐसा रोमांटिक अवतार देखकर काफी खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravesh Lal 😎 (@pravesh_lal)


 घूंघट में घोटाला-3 हो रही रिलीज

एक यूजर ने आम्रपाली की तारीफ करते हुए लिखा-वाह, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको ऐसे साड़ी में देखकर हमारी जान निकल रही है। एक अन्य ने लिखा- बस आप फैंस की जान लेने का ही काम कर सकती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली फिलहाल निरहुआ के साथ फिल्म चीख की शूटिंग कर रही हैं। दोनों स्टार्स की सेट से कई वीडियोज आती रहती हैं। हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ ने कई रोमांटिक वीडियो पोस्ट की थी। इ्सके अलावा एक्ट्रेस की घूंघट में घोटाला-3 भी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।