newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिना शादी के मां बनने वाली हैं आम्रपाली दुबे! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: भोजपुरी इंडस्ट्री की क़्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। जी हां, एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। अपने बेबी बंप की फोटो भी आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली दुबे की लोकप्रियता का आलम ये है कि एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

आम्रपाली देने वाली हैं खुशखबरी:

भोजपुरी इंडस्ट्री की क़्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। जी हां, एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। अपने बेबी बंप की फोटो भी आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक्ट्रेस ने तो शादी भी नहीं की है तो ये कैसे! तो आपको बता दें कि दरअसल, ये तस्वीर एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ”टीवी वाली बीवी” के शूटिंग से है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rambha Sahani (@rambha.sahni)

एक्ट्रेस इस फिल्म में मां बनने वाली हैं जिसकी तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा भी है- ”टीवी वाली बीवी विद बेबी” तस्वीर में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है। रेड साड़ी में सोलह श्रृंगार किये आम्रपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।