newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निरहुआ के साथ ताल से ताल मिलाकर डफली बजा रही हैं आम्रपाली दुबे, एक्ट्रेस की वीडियो हो रही है वायरल

Amrapali Dubey Latest Reel Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने यूं तो कई अभिनेताओं के साथ काम किया है लेकिन एक्ट्रेस की जोड़ी सबसे ज्यादा दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ पसंद की जाती है। एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ कोई रील वीडियो हो या गाना या फिल्म, फैंस उसे खूब प्यार देते हैं।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। आम्रपाली की यूपी से बिहार तक में धाकड़ फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर क लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इंस्टाग्राम पर आम्रपाली को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। भोजपुरी जगत में आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ बेहद पसंद की जाती है। ऐसे में इनदिनों निरहुआ और आम्रपाली की एक रील वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharmila Singh (@sharmilasingh26)

आम्रपाली और निरहुआ की वायरल रील:

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने यूं तो कई अभिनेताओं के साथ काम किया है लेकिन एक्ट्रेस की जोड़ी सबसे ज्यादा दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ पसंद की जाती है। एक्ट्रेस की निरहुआ के साथ कोई रील वीडियो हो या गाना या फिल्म, फैंस उसे खूब प्यार देते हैं। ऐसे में इनदिनों आम्रपाली और निरहुआ की एक रील साथ में खूब वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Yadav (@jay_yadav_actor)

इस रील वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ सेट पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में निरहुआ पीले रंग के कुर्ते में जहां डफली बजा रहे हैं तो वहीं आम्रपाली एक्टर का साथ दे रही हैं डफली बजाने में… एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि ये रील वीडियो आम्रपाली दुबे या निरहुआ ने नहीं बल्कि उनकी को-स्टार शर्मीला सिंह ने डाली है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली भोजपुरी फिल्म मां की लाडली में नजर आएंगी। इसके अलावा आम्रपाली जल्द ही सीआईडी बहू, साइकिल वाली दीदी और रोज़ा जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी। फ़िलहाल एक्ट्रेस साइकिल वाली दीदी की शूटिंग में व्यस्त हैं।