
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ मोटी-मोटी अंखियों से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। फैंस के लिए एक्ट्रेस की फिल्में संजीवनी होती है लेकिन बॉर्डर पर दूर बैठे किसी फौजी के लिए आम्रपाली दुबे अपनी पत्नी को प्रेमिका बनाने का जरिया हैं। ये हम नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखी फौजी की आपबीती है, जिसे पढ़कर किसी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे ने शेयर किया पोस्ट
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक फौजी ने इस बात का जिक्र किया है कि क्यों वो अपने पर्स में आम्रपाली की फोटो रखते हैं। पोस्ट में एक फौजी अपनी प्रेमिका को गले लगाए दिख रहा है और कैप्शन में लिखा है- “वैसे आम्रपाली की आँखें दुश्मन की गोली सी खट से कलेजे में लग जाती है,लेकिन तुम्हारी तो शादी हो गई है,तुम भला मेहरारू को क्यों जलाने लगे?”…कहानी बहुत लंबी है और इसे पढ़कर आपके आंखों में आंसू आना तय है।
पोस्ट पढ़कर रोए फैंस
एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- मैं राजस्थान से हु और भोजपुरी फिल्में देखने की इक ही वज़ह है मेरी प्यारी आम्रपाली दुबे जी , दिनों दिन उनसे प्यार बढ़ता ही जा रहा हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं तो भोजपुरी गाना नहीं सुनती पर फौजी साहब के भाव पढ़कर आंखों में आंसू आ गए..। एक अन्य ने लिखा- Heart’ touching…प्रेम स्वतंत्रता है सपनों को पाने के लिए किंतु, बंधन है स्थिरता के लिए। पोस्ट सभी को पसंद आया है और फैंस दिल खोलकर पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं।