newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ठाकुर जी के बाल अवतार पर ममता लुटाती आम्रपाली दुबे, क्यूटनेस देखकर हो जाएंगे फिदा

Amrapali Dubey showering affection on Thakur ji: आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने लड्डू गोपाल के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने लड्डू गोपाल को गर्म कपड़े पहना रखे हैं और पूरा श्रृंगार कर रखा है।

नई दिल्ली। देश भर में ठाकुर जी के  फैंस हैं जो हर तरीके से उन पर प्यार लुटाते हैं। कोई कान्हा को स्कूल भेजकर अपने बेटे के समान पालता है तो कोई  पति मानकर पूरी जिंदगी समर्पित कर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली भी लड्डू गोपाल की भक्त हैं और उन पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी और लड्डू गोपाल की प्यारी सी वीडियो शेयर की है जिसमें वो आपस में बात करते दिख रहे हैं और बहुत प्यारे लग रहे हैं।  तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

ठाकुर जी पर लुटाया प्यार

आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने लड्डू गोपाल के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने लड्डू गोपाल को गर्म कपड़े पहना रखे हैं और पूरा श्रृंगार कर रखा है। वीडियो पर एक्ट्रेस ने वीओ लगा रखा है जिसमें कान्हा जी कहते हैं कि मईया हम दुनिया के सबसे अच्छे मां और बेटे बनेंगे हम दोनों..सबसे अनोखे सबसे प्यारे..। वीडियो में ठाकुर जी बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। हर कोई इस प्यारी सी वीडियो पर प्यार लुटा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashi Films (@yashifilms.official)


बैक टू बैक कर रहीं फिल्में

काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे की फिल्म मातृ देवो भव: की शूटिंग पूरी कर ली है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आने वाला है। एक्ट्रेस ने सेट से कई सारी बीटीएस वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो अपने को-स्टार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। ये फिल्म मराठी फिल्म का रीमेक है और इस फिल्म में एक्ट्रेस 3 बच्चों की मां बनी हैं। इसके अलावा आम्रपाली की फिल्म रोजा, सीआईडी बहू भी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक  फिल्म का पोस्टर या टीजर सामने नहीं आया है।