नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। यूपी-बिहार में एक्ट्रेस की धाकड़ फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली दुबे जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की लाइन लग जाती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पांच मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे को फॉलो करते हैं। आम्रपाली अक्सर अपनी लेटेस्ट रील और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी एक लेटेस्ट रील सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर आपका भी दिल धड़क जाएगा तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!!
View this post on Instagram
आम्रपाली की रील वीडियो:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। लुक की बात करें तो सुर्ख लाल बनारसी साड़ी, मैचिंग ब्लाउज़, हाफ कर्ल हेयर, हाथों में भरी-भरी लाल और हरे रंग की चूड़ियां, लाल लिपस्टिक, लाल बिंदी, आंखो में काजल और ग्लॉसी मेकअप से आम्रपाली ने अपना पूरा लुक कंप्लीट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कातिलाना अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। उनकी खूबसूरती देखकर आप भी अपने होश खो बैठेंगे। एक्ट्रेस की खूबसूरती पर नेटिजंस कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक और नई भोजपुरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्ट्रेस की इस नई फिल्म का नाम ”शारदा” है। इस फिल्म का निर्माण 3आर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।
View this post on Instagram
फिल्म के निर्माता संदीप जर्नो हैं जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा इश्तियाक शेख बंटी के कंधो पर हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए आम्रपाली समेत पूरी कास्ट और क्रू रवाना हो चुकी है और जल्द ही फिल्म को शूटिंग शुरू होगी।