
नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, उन्हें 5.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर रील पर प्यार लुटाते हैं। एक्ट्रेस कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और उनकी फिल्म मधुमति का हॉरर ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है लेकिन फिल्म रिलीज से पहले आम्रपाली दुबे अपने पूरे परिवार के साथ महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस कहां गई हैं।
View this post on Instagram
परिवार के साथ की पूजा
आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्हें अपने परिवार के साथ मार्कण्डेय महादेव मंदिर में देखा गया। एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता के साथ मार्कण्डेय महादेव पर जल अर्पित किया। इस दोनों एक्ट्रेस के माथे पर त्रिपुंड भी बना था और वो भक्ति में लीन दिखी। एक्ट्रेस ने मंदिर और पूजा की प्यारी सी फोटोज शेयर कर लिखा- जय हो बाबा मार्कण्डेय महादेव। बता दें कि ये मंदिर वाराणसी में है लेकिन यहां पहुंचे के लिए आपको वाराणसी से 30 किलोमीटर आगे जाना होगा।
View this post on Instagram
मार्कण्डेय महादेव की है बहुत मान्या
इस मंदिर की मान्यता बहुत है। कहा जाता है कि गंगा-गोमती नदी के किनारे मार्कण्डेय ऋषि काफी समय से महादेव की तपस्या में लीन थे। जब उनकी मृत्यु नजदीक आई और यमराज उन्हें लेने के लिए पहुंचे तो खुद महादेव ने उन्हें अमर होने का वरदान दिया। इस मंदिर की मान्यता भी अकाल मृत्यु से बचने, दीर्घायु और कठिन परेशानियों से मुक्ति के लिए मानी जाती हैं। इससे पहले आम्रपाली को काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकाल उज्जैन, गोरखनाथ मंदिर में भी दर्शन करते हुए देखा गया है।