नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। आम्रपाली के लाखों-करोड़ों की संख्यां में चाहने वाले हैं जो एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आते हैं। ऐसे में हाल ही में आम्रपाली दुबे पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं जहां एक्ट्रेस ने अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है। अब जब आम्रपाली दुबे पटना पहुंची तो एक्ट्रेस पटना के प्रसिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। यहां से एक्ट्रेस ने अपनी एक वीडियो शेयर की है, तो चलिए बताते हैं क्या है इस वीडियो में खास!
आम्रपाली ने शेयर किया वीडियो:
आम्रपाली दुबे हाल ही में पटना में आयोजित सावन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यहां एक्ट्रेस कई अन्य भोजपुरी स्टार्स के साथ नजर आईं। इसके अलावा आम्रपाली दुबे पटना के प्रसिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने यहां मंदिर में पूजा की और नैवैद्यम का भोग लगाया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है- ”एक बार फिर से महावीर मंदिर जाकर अच्छा लगा”
एक्ट्रेस इस दौरान एकदम पारंपरिक लिबास में नजर आई। एक्ट्रेस ने इसके साथ राम नाम की चादर भी अपने गले में डाल रखी है। एक्ट्रेस पटना में अंजना सिंह और अक्षरा सिंह जैसी पॉपुलर भोजपुरी अभिनेत्रियों के साथ नजर आईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”निरहुआ हिंदुस्तानी 4” में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म ”कभी ख़ुशी कभी ग़म” का हाल ही में वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं।