नई दिल्ली।भोजपुरी एक्टर आम्रपाली दुबे के चर्चे सोशल मीडिया से लेकर देश के कोने कोने में होते हैं। अब एक्ट्रेस की फिल्में और उनकी खूबसूरती है ही इतनी प्यारी की कोई भी दीवाना हो जाएगा। जितना एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर संस्कारी दिखती हैं, उतना ही असल जिदंगी में हैं। आज आम्रपाली को आम्रपाली बनाने वाले उनके माता-पिता एक्ट्रेस की जान हैं और वो अक्सर सोशल मीडिया पर उनपर प्यार बरसाते रहते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता पर प्यार बरसाया है, और उनकी खूब तारीफ की है। दरअसल एक्ट्रेस के माता-पिता की एनिवर्सरी है और आम्रपाली ने उन्हें बधाई दी है।
View this post on Instagram
माता-पिता पर आम्रपाली ने लुटाया खुलकर प्यार
आम्रपाली ने अपने माता-पिता की दो प्यारी-प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है, जिसमें एक फोटो में आम्रपाली की मां के चेहरे पर तेज मुस्कान है और पिता उनकी तरफ देख रहे हैं। फोटो पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा- उन लोगों को शादी की सालगिरह मुबारक, जिन्होंने मुझे मांगने से पहले ही सब कुछ दे दिया.. मैं आपकी बेटी बनकर बहुत भाग्यशाली हूं.. ऐसी दुनिया में जहां लोग सच्चे प्यार की प्रेरणा तलाशते हैं, मुझे इसकी तलाश करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं जीवित हूं आप दोनों के साथ।मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक मुझे कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल जाता जो मेरे जैसा सम्मान करता हो और मेरे जैसा प्यार करता हो, जैसा कि आप दोनों एक दूसरे के लिए करते हैं….।आप दोनों को बहुत प्यार करता हूं और कामना करता हूं कि आप दोनों कई वर्षों तक खुशियां और साथ पाएं।
View this post on Instagram
फैंस ने भी दी बधाई
फैंस भी आम्रपाली के माता-पिता को सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी अंकल एन आंटी, अल्लाह आप दोनों को सेहत दे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी दीदी की जिंदगी भगवान आपको हमेशा खुश या स्वस्थ रखे..। एक अन्य ने लिखा- सालगिरह मुबारक हो आंटी अंकल जी! आप दोनों की मुस्कान, उमर और प्रेम अजीवन बढ़ता जाए।