
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हॉट जोड़ी मानी जाती है। इनदोनों की जोड़ी को हिट की गारंटी के रूप में भी देखा जाता है। आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ सैकड़ों हिट भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है। इनकी जोड़ी जनता के बीच में बेहद पॉपुलर है। ऐसे में इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ का एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ पलंगतोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपके पसीने जरूर छूट जाएंगे। तो आइये जानते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram
निरहुआ-आम्रपाली का हॉट रोमांस
इस गाने के वीडियो में निरहुआ संग आम्रपाली हॉट रोमांस करती नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दुलहन बनकर तैयार आम्रपाली बेड पर अपने साजन यानी निरहुआ का इंतजार कर रहीं हैं। आम्रपाली की इन्हीं अदाओं पर निरहुआ फ़िदा हुए जा रहे हैं।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये गाना “जहिया ओका बोका तीन चोखा चीख लेबा हो” (Jahiya oka boka tin charoka Sikh leba ho ) इनकी हिट फिल्म ”राम लखन” का है। इस गानें को सिंगर कल्पना ने अपनी आवाज से नवाजा है। वहीं इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक रजनीश ने दिया है। इस गाने का वीडियो बेहद मजेदार है।
View this post on Instagram
अब ये गाना एक बार फिर से लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली के बीच की बोल्ड केमिस्ट्री लोगों को अपना दीवाना बना रही है। अगर आपने भी तक इस गाने का वीडियो नहीं देखा है तो एक बार तो इसे देखना जरूर बनता है।