नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक को बेताब नजर आता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली दुबे को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपना मेकअप वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। तो चलिए बताते हैं क्या है वीडियो में खास!
आम्रपाली का वीडियो:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है। एक्ट्रेस ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने लेमन कलर का सूट पहना है और मेकअप करवा रही हैं। बता दे कि एक्ट्रेस शूट के लिए रेडी हो रही हैं। एक्ट्रेस ने मेकअप के बाद अपने बदले हुए लुक की तस्वीर भी साझा की है।
इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे सलवार-कमीज में दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। इसके साथ गालों पर गिरती लटें, काली बिंदी, आंखों में काजल और हल्के गुलाबी होंठ आम्रपाली की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। फोटो में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। फैंस भी एक्ट्रेस के हुस्न की तारीफ़ करते थकते नहीं नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली जल्द ही ”रोजा” और ”CID बहू” जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ”मैं मायके चली जाउंगी” को भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिली। इस फिल्म का निर्देशन इश्तेयाक शेख बंटी ने किया है जबकि फिल्म का निर्माण इक़बाल मकानी और प्रवीण कुमार ने मिलकर किया है।