newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“कृष्ण को आपके लिए अपनी लड़ाई..” आम्रपाली दुबे ने शेयर किया मोटिवेशनल कोट

Amrapali Dubey shares motivational quote: ये बात को सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे भगवान पर बहुत विश्वास रखती हैं और मोटिवेशन कोट शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने महाभारत की गीता का कोट शेयर किया है जिसमें भगवान श्री कृष्ण हाथ में चक्र लिए खड़े दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को भोजपुरी जगत की क़्वीन कहा जाता है। एक्ट्रेस की फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर फैंस के सिर पर चढ़ कर बोलते हैं। एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग तो उम्दा करती ही हैं साथ ही सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी आवाज में कई गाने रिलीज कर चुकी हैं और फैंस को गाने भी पसंद आए थे लेकिन इसी बीच आम्रपाली ने ऐसी बात कह दी है जिसे फैंस काफी इम्प्रेस दिख रहे हैं। उन्होंने बहुत अच्छा कोट शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने  क्या शेयर किया है।

शेयर किया गीता का कोट

ये बात को सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे भगवान पर बहुत विश्वास रखती हैं और मोटिवेशन कोट शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने महाभारत की गीता का कोट शेयर किया है जिसमें भगवान श्री कृष्ण हाथ में चक्र लिए खड़े दिख रहे हैं। फोटो पर लिखा है- कभी-कभी सबसे अच्छी बात यह है कि कुछ भी न कहें और कृष्ण को आपके लिए अपनी लड़ाई लड़ने दें। वाकई कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं..लेकिन भगवान पर भरोसा करके चीजें उन्हें ही सौंप देनी चाहिए। एक्ट्रेस का कोट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।


बैक टू बैक कर रही फिल्म

यूजर्स का कहना है कि भगवान ही सब कुछ निर्धारित करते हैं और वही जीवन चलाते हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे एक साथ कई फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म सीआईडी बहू, रोजा आने वाली है। दोनों फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा आम्रपाली और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ ”मैं मायके चली जाउंगी” में नजर आईं। फिल्म को टीवी पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन फिल्म अभी यूट्यूब पर रिलीज नहीं हुई है।