
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की ख़ूबसूरती के चर्चे पूरे यूपी-बिहार में मशहूर हैं। एक्ट्रेस के नाम का यूपी-बिहार में डंका बजता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए हुजूम जमा हो जाता है। आम्रपाली दुबे को सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते है। आम्रपाली अक्सर अपनी लेटेस्ट रील वीडियो इंस्टाग्राम ओर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस की एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है।चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में ख़ास:
View this post on Instagram
आम्रपाली की लेटेस्ट रील :
आम्रपाली दुबे अपनी लेटेस्ट रील वीडियो में प्रवेश लाल यादव के लेटेस्ट ट्रैक “भीगे ना कजरवा” पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है। आम्रपाली कैजुअल लुक में लिप ग्लॉस लगाये इस गाने पर अदाएं दिखाती हुई रील में शर्माती हुई दिख रहीं हैं।
आम्रपाली की ख़ूबसूरती और सादगी पर नेटिजंस फ़िदा हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ़ करते दिख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ आम्रपाली का गाना “बलमुआ कैसे तेजब” रिलीज़ किया गया था। इस गाने ने रिलीज़ के साथ यूट्यूब पर व्यूज का अंबार लगाते हाई मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर लिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।