नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को सिनेमा में खूबसूरती की मूरत माना जाता है। एक्ट्रेस अगर सोलह श्रृंगार करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल देती हैं तो कोहराम मच जाता है। एक्ट्रेस की फिलहाल संयोग फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और उसका ट्रेलर और पोस्ट रिलीज हो चुका है लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म के साथ दस्तक दे दी है। चुनाव से ब्रेक लेकर आम्रपाली वापस काम पर लौट आई हैं और अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस कौन सी फिल्म में आ रही हैं।
View this post on Instagram
चुनावी रैली से आम्रपाली की वापसी
यश फिल्म्स ने आम्रपाली का एक फोटो शेयर किया है,जिसमें वो लाल सुर्ख जोड़े में दिख रही हैं जैसे अभी-अभी मंडप से आई हैं। एक्ट्रेस के साथ उनके को-स्टार भी दिख रहे हैं और हाथ में नए प्रोजेक्ट की प्लेट पकड़ी है,हालांकि फिल्म का नाम क्या है,ये साफ नहीं हो पाया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी कर रहे हैं और फिल्म निर्माण आदित्य पिट्टी और पंकज कुमार तिवारी कर रहे हैं।फिल्म में आम्रपाली के अलावा एक्टर अजय यादव लीड रोल में हैं। अभी फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है।
चुनाव में बिजी थी आम्रपाली
आम्रपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बच्ची को जन्मदिन की बधाई दी है और उसपर प्यार पर लुटाया है। काम की बात करें तो आम्रपाली काफी समय से चुनावी रैलियों में बिजी थी। एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा रैली अपने फेवरेट एक्टर निरहुआ के लिए किया लेकिन एक्टर को आजमगढ़ से हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि रवि किशन, मनोज तिवारी अपनी-अपनी सीट से जीत गए। एक्ट्रेस ने रवि किशन और मनोज तिवारी को जीत की बधाई दी है।