newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नथ पहनकर आम्रपाली दुबे ने फैंस को दी ईद की बधाई, लगी पूरा का पूरा चांद

Amrapali Dubey wished her fans on Eid: हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है।एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-ईद मुबारक! आपका दिन अनंत खुशियों और अपने प्रियजनों के साथ यादगार पलों से भरा हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको भी ईद मुबारक आम्रपाली जी…अल्लाह तुमको खुश  और स्वस्थ रखे हमेशा।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है क्योंकि उनकी कई फिल्में कतार में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म घूंघट वाली सुपरस्टार का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें वो ऐसी बहू का रोल निभा रही हैं, जो बहुत अच्छा गाती है लेकिन उनके ससुर को सब पसंद नहीं है। अब इतने काम के बीच भी आम्रपाली फैंस को विश करना नहीं भूलती हैं। पहले उन्होंने नवरात्रि की बधाई दी थी लेकिन अब उन्होंने ईद की बधाई खास अंदाज में दी है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।


फैंस दे रहे बधाई

सोशल मीडिया क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपना इंस्टा अपडेट किया है,जिसमें वो फैंस को ईद की बधाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है,जिसमें वो मुसलमानी लुक में दिख रही हैं। एक्ट्रेस लाल लिबाज में दिख रही हैं और उन्होंने फुल मेकअप कर रहा है। एक्ट्रेस ने बड़ी नथ पहन रखी है और माथे पर पासा लगा रहा है। कुल मिलाकर आम्रपाली ही ईद का चांद लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ईद मुबारक…इस त्यौहार को मना रहे मेरे सभी दोस्तों को।


ईद का चांद लगी आम्रपाली

हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है।एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-ईद मुबारक! आपका दिन अनंत खुशियों और अपने प्रियजनों के साथ यादगार पलों से भरा हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपको भी ईद मुबारक आम्रपाली जी…अल्लाह तुमको खुश  और स्वस्थ रखे हमेशा। एक अन्य ने लिखा- ईद मुबारक कि दिली मुबारक बाद। काम की बात करें तो आम्रपाली की फिल्म रोजा आ रही है जिसमें वो मुस्लिम महिला का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म का सिर्फ पोस्टर ही सामने आया है, फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।