नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर फिल्म में अपनी सादगी और भोलेपन से जान डाल देती हैं, इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा पोस्ट डालती रहती हैं लेकिन फिल्मों और गानों के अलावा आम्रपाली अपने फैंस को आस-पास बढ़ रहे क्राइम को लेकर भी चेतावनी देती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने ऐसा ही पोस्ट डाला है और फैंस से सावधान रहने की अपील की है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या डाला है।
क्राइम को लेकर आम्रपाली का वीडियो
आम्रपाली दुबे ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और उसमें एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में कैब ड्राइवर द्वारा किए जा रहे गलत कामों को उजागर किया गया है और उनसे बचने की टिप्स भी दी गई है। आम्रपाली ने जिस वीडियो को शेयर किया है,उसमें ये बताया गया है कि आज कल कैब ड्राइवर लड़कियों का उत्पीड़न करते हैं या उनके साथ कैब में छेड़खानी करते हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हमेशा अपने कैब के ड्राइवर की फोटो और उनका नंबर परिवार के किसी सदस्य के साथ शेयर करें। इसके अलावा घर का कोई सदस्य लगातार कैब की लोकेशन देखता रहे। वीडियो काफी यूजफुल है क्योंकि देश में ऐसे क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं।
View this post on Instagram
सास कमाल बहू धमाल की शूटिंग कर रही आम्रपाली
ऐसा पहली बार नहीं है जब आम्रपाली ने इंफॉर्मेटिव वीडियो शेयर की है। इससे पहले भी वो कई ऐसी वीडियोज शेयर करती हैं और फैंस को क्राइम से बचने की चेतावनी देती रहती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं,जिसका नाम है सास कमाल बहू धमाल। सेट से रोजाना मस्ती भरी फोटोज देखने को मिल रही हैं। फिल्म में आम्रपाली ने तेज-तर्रार बहू का रोल प्ले किया है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी..ये बात साफ नहीं हो पाई है।