newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खास रहा आम्रपाली दुबे का क्रिसमस, वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देखकर किया सेलिब्रेट

Amrapali Dubey watching Varun Dhawan’s film Baby John: क्रिसमस के मौके पर आम्रपाली दुबे थिएटर में वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देखने पहुंची। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की अपडेट शेयर की हैं। एक वीडियो में वरुण धवन शर्टलैस होकर हाथ में मशाल लिए दिख रही हैं

नई दिल्ली। क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के मौके पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो चुका है लेकिन कलेक्शन को देखकर लगता है कि फिल्म को फेस्टिवल का फायदा भी नहीं मिला है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इसी फिल्म को देखने के लिए आम्रपाली दुबे क्रिसमस के मौके पर थिएटर पहुंची हैं और उन्होंने फिल्म को खूब इंजॉय किया है। उन्होंने फिल्म के कुछ क्लिप भी शेयर किए हैं।

 

बेबी जॉन देखने पहुंची आम्रपाली

क्रिसमस के मौके पर आम्रपाली दुबे थिएटर में वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन देखने पहुंची। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की अपडेट शेयर की हैं। एक वीडियो में वरुण धवन शर्टलैस होकर हाथ में मशाल लिए दिख रही हैं, जबकि दूसरी क्लिप में रोमांटिक अवतार में दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा- वीडी…। आम्रपाली की एक्साइटमेंट देखकर साफ लगता है कि एक्ट्रेस वरुण धवन की पक्की  फैन हैं, तभी तो वो उनकी एक भी फिल्म नहीं छोड़ती हैं।

 

बैक टू बैक फिल्मों में बिजी आम्रपाली

काम की बात करें तो आम्रपाली के पास कई सारी फिल्में हैं, कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है तो कुछ की हो रही हैं। फिलहाल आपको मैं मायके नहीं जाऊंगी, रोजा, सीआईडी बहू, सुपरस्टार बहू जैसी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। अभी तक इन फिल्मों का ट्रेलर सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्मों की झलक देखने को मिल सकती है। वहीं टीवी पर एक्ट्रेस की फिल्म सास कमाल बहू धमाल रिलीज हो चुकी है। फिल्मों के अलावा आम्रपाली का गाना बर्बाद भी रिलीज हुआ है,जो सेड सॉन्ग हैं। गाने को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।