
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं और उनकी हर फिल्म को फैंस खूब सारा प्यार देते हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एक साथ बहुत सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं,जिसमें मां की लाडली और चार फेरे सात वचन,मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों का ट्रेलर आना अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पुरानी फिल्म वायरल हो रही है और खूब पसंद की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म हैं और फिल्म को कहां देख सकते हैं।
आम्रपाली पर लगा कलंक
आम्रपाली दुबे ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक है कलंक। इस फिल्म में आम्रपाली के साथ विक्रांत सिंह है। फिल्म की कहानी बहुत पारिवारिक है जिसमें आम्रपाली और विक्रांत की शादी होती है और एक्ट्रेस की बॉन्डिंग अपने देवर से ज्यादा हो जाती है। हालांकि आम्रपाली अपने देवर को अपना छोटा भाई मानती हैं लेकिन उनके पति यानी विक्रांत को उनपर शक हो जाता है और वो आम्रपाली सहित उनके बच्चे को भी ठुकरा देता है, हालांकि आगे कहानी मे बड़ा ट्विस्ट भी आता है जिसे देखने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
View this post on Instagram
फिल्म को मिल चुके हैं 5.7 मिलियन व्यूज
आज भी फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- गजब की फिल्म हैं..जितनी बार भी देखों बोरिंग नहीं लगता। एक दूसरे यूजर ने लिखा-अमरपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता हैं। एक अन्य ने लिखा-भाभी जी के देवर का प्यार बहुत अच्छा है। पोस्ट के नीचे आप तमाम ऐसे कमेंट्स पढ़ सकते हैं। फिल्म पर अब तक 5.7 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और फिल्म में आम्रपाली के अलावा रितेश पांडे, विक्रांत सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा शनि और अन्य भी शामिल हैं।