newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे की फिल्म ”मां भवानी” ने बनाया ये रिकॉर्ड, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की ख़ुशी

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”मां भवानी” रिलीज हुई थी जिसने अब एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की भोजपुरी इंडस्ट्री में तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है। आम्रपाली दुबे जहां भी जाती है उन्हें देखने भर के लिए लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”मां भवानी” रिलीज हुई थी जिसने अब एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smrity Sinha (@smritysinha_official)

आम्रपाली की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड:

भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ”मां भवानी” हाल ही में रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। दरअसल, आम्रपाली की फिल्म ”मां भवानी” ने हाईएस्ट GRP ऑफ़ द वीक का रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म की इस कामयाबी से आम्रपाली समेत फिल्म के सभी कास्ट और क्रू बेहद खुश हैं।

भोजपुरी फिल्म ”मां भवानी” में आम्रपाली दुबे के अलावा स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेष मिश्रा, अयाज खान, अनिता रावत, खुशबू यादव, रणजीत सिंह जैसे कलाकार नजर आये हैं। फिल्म का निर्माण पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता ने याशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। फिल्म की कहानी, संगीत और निर्देशन का काम रजनीश मिश्रा ने किया है। फिल्म के गाने रजनीश मिश्रा और प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Yadav (@jay_yadav_actor)

बता दें कि आम्रपाली दुबे की झोली में इन दिनों एक से बढक़र एक फ़िल्में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक नई फिल्म के बारे में फैंस को बताया था। इस फिल्म का नाम ”मेरे जीवन साथी” है। इस फिल्म में आम्रपाली अरविन्द अकेला कल्लू के साथ नजर आएंगी। आम्रपाली दुबे जल्द ही ”मातृ देवो भवः”, ”मां भवानी” और ”रोजा” जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।