
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की लाखों-करोड़ों की फैन फॉलोइंग है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब रहता है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हर किसी को आम्रपाली की नई फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। आम्रपाली भी फैंस के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए रेगुलर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की डिटेल्स शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब आम्रपाली ने जो शेयर किया है उससे फैंस को थोड़ी चिंता हो सकती है। दरअसल, आम्रपाली दुबे नींद से परेशान हैं। अब क्यों परेशान हैं? चलिए बताते हैं विस्तार से…
आम्रपाली दुबे के पोस्ट से फैंस हुई चिंता:
आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी नींद से परेशान हैं जिस वजह से उनके फैंस को भी एक्ट्रेस की चिंता होने लगी है। दरअसल, आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ”नींद कब पूरी होगी? रात में नींद नहीं आती और दिन में इतनी आती है कि कुछ काम नहीं करना है” तस्वीर में आम्रपाली आईने के सामने नाईट सूट में बैठी नजर आ रही हैं। फोटोज से साफ़ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस सोना तो चाहती हैं पर सो नहीं पा रही हैं। खैर, आम्रपाली की ये समस्या फ़िलहाल दुनिया के आधे युवाओं की है। ऐसे में हम यही प्रार्थना करते हैं कि एक्ट्रेस को समय से रात को नींद आए।
View this post on Instagram
खैर, ये तो रही मजाक की बात लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर की साड़ी में सिर पर पल्लू लिए, मांग में सिंदूर लगाए, आंखों में काजल, होंठों पर लिपस्टिक, कानों में झुमके और हाथों में नीले रंग की चूड़ियां पहने देसी लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तस्वीर में सफेद फूलों के साथ पोज दे रही सफ़ेद लिबास में आम्रपाली बिलकुल ही सादगी की मूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।