नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फैंस के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती हैं। कभी फिल्म तो कभी गाने..आम्रपाली काम के मामले में खूब एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस का नया गाना पीके ताड़ी फार देला साड़ी रिलीज हो चुका है और आते ही गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि इसके साथ ही एक्ट्रेस का एक और गाना नागनिया रिलीज होने वाला है,जिसकी अनाउंसमेंट कल ही कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि आज रिलीज हुए गाने में क्या खास है।
रिलीज हुआ आम्रपाली का नया गाना
आम्रपाली दुबे का नया गाना पीके ताड़ी फार देला साड़ी रिलीज हो चुका है जिसमें एक्ट्रेस अपने पियक्कड़ पति से परेशान हैं और अपनी परेशानी बयान कर रही हैं। आप देख सकते हैं कि गाने में आम्रपाली का पति भर-भर के शराब पीता है और फिर नशे में आम्रपाली को परेशान करता है। कभी चूड़ी तोड़ देता है तो कभी साड़ी फाड़ देता है। एक्ट्रेस बार-बार पति को सुधारने की कोशिश करती हैं लेकिन सब बेकार है। गाने को आज सुबह ही रिलीज किया है और खबर लिखे जाने तक गाने को 4के व्यूज मिल चुके हैं। फैंस ने भी गाने पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- आप साड़ी में बहुत बहुत प्यारी लगती हैं आम्रपाली दी।
View this post on Instagram
नागनिया भी होने वाला है रिलीज
गाने को काजल राज ने गाया है और गाने में आम्रपाली के सिवा एक्टर अखिलेश कुमार लीड रोल में हैं। इस गाने को आम्रपाली के ऑफिशियल चैनल amrapali Dubey Official पर रिलीज किया गया है। काम की बात करें तो जल्द ही आम्रपाली का गाना नागनिया भी रिलीज होने वाला है। अभी गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन गाना बहुत इंटरेस्टिंग है क्योंकि एक्टर इस गाने में नागिन की तरह लहरा-लहरा कर डांस किया है। नागनिया का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें वो लाल साड़ी में नागिन पोज में दिख रही हैं।