newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तीज पर आम्रपाली दुबे का नो मेकअप लुक, गहनों से लदी नजर आई एक्ट्रेस

Amrapali Dubey teej look: फैंस भी आम्रपाली की फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सच में बहुत सुंदर हैं आप। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोलेबाबा रखिये सिंदूरवा की लाज…..हरतालिका तीज की शुभकामनायें।

नई दिल्ली। देश भर में कल हरतालिका तीज का व्रत मनाया गया था। भोजपुरी स्टार्स ने भी अपने-अपने अंदाज में फैंस को तीज की बधाई दी है लेकिन आम्रपाली दुबे कल से ही लगातार तीज से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कल मेहंदी से रचे हाथों की फोटो लगाई थी लेकिन अब एक्ट्रेस सोलह श्रृंगार किए दुल्हन की तरह दिख रही हैं। आम्रपाली का लेटेस्ट लुक सादगी और सुंदरता से भरा है।तो चलिए जानते हैं कि लुक में क्या खास है।


सुहागन लगी आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है, जिसमें वो दुल्हन की तरह श्रृंगार किए दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का हैवी ड्रेस पहना है और ड्रेस से मैच करती हुई रेड ज्वेलरी पहनी है लेकिन गौर करने वाली चीज ये है कि इतने हैवी आउटफिट के साथ भी एक्ट्रेस ने नो- मेकअप लुक ले रखा है। आम्रपाली का चेहरा बिल्कुल सिंपल लग रहा है और चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी है। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी प्यारा है। फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-हरतालिका तीज की शुभकामनाएं…. भगवान महादेव और मां पार्वती की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहें।


फैंस को पसंद आ रही फोटोज

फैंस भी आम्रपाली की फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सच में बहुत सुंदर हैं आप। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोलेबाबा रखिये सिंदूरवा की लाज…..हरतालिका तीज की शुभकामनायें। एक  अन्य ने लिखा-हर हर महादेव… महादेव जी आप पर और हम पर अपनी कृपा बनाये रखें दीदी…। काम की बात करें तो आम्रपाली और निरहुआ दोनों की फिल्म चीख आ रही है,जिसकी शूटिंग मिलकर दोनों स्टार्स कर रहे हैं। सेट से आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक वीडियो सामने आती रहती हैं।इ्सके अलावा एक्ट्रेस की घूंघट में घोटाला-3 भी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।