नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोविंग सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। एक्टर को सबसे ज्यादा फीमेल पसंद करती हैं,क्योंकि एक्टर इतने ज्यादा हैंडसम, चार्मिंग और लविंग पर्सनालिटी के हैं कि किसी का भी दिल हार बैठना लाजमी हैं। एक्टर को हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में रॉयल लुक में देखा गया। इस लुक को देखकर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का दिल फिसल गया है और उन्होंने शाहरुख को लेकर अपने दिल की बात कह दी हैं। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या लिखा है।
शाहरुख को देख फिसली आम्रपाली दुबे
आम्रपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की फोटो है। एक्टर ने पठानी अटायर पहना है और गले में हैवी मोतियों का हार भी पहना है। एक्टर ने अपने लुक को पूरा करने के लिए चोटी भी बनाई, जो वो डॉन के समय से बनाते थे। आम्रपाली ने फोटो शेयर कर लिखा- न लखनऊ द कुर्ता और न पठानी सलवार…मर्द वो है जो दिल दे..वरना है बेकार। एक्ट्रेस का शेर पढ़कर साफ पता चल रहा है कि आम्रपाली शाहरुख खान की दीवानी हैं। अब शाहरुख खान हैं ही ऐसी शख्सियत की देश की हर लड़की हो या महिला..उन पर जान छिड़कती हैं।
View this post on Instagram
सॉन्ग की शूटिंग में बिजी आम्रपाली
बता दें कि ये लुक शाहरुख खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में लिया था। एक्ट्रेस के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है। वो अपने परिवार के साथ शादी में पहुंचे थे। काम की बात करें तो आम्रपाली का नया गाना नागिन-2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। एक्ट्रेस ने गाने की बीटीएस वीडियो शेयर की है,जिसमें वो शूट करती दिख रही हैं। इसके अलावा आम्रपाली के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं,जिसमें नागिनिया और पीके ताड़ी फाड़ देला साड़ी शामिल हैं।