newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नदी किनारे आम्रपाली ने दिखाया अपना मनमोहक हुस्न, खूबसूरती देख भूल जाएंगे सब कुछ

Amrapali showed her charming beauty: फैंस भी आम्रपाली की वीडियो के दीवाने हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत अच्छा… सुंदर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-मुझे गाना समझ नहीं आ रहा है मैं तो सिर्फ आपका आपको देख रहा हूं…।एक अन्य ने लिखा- यार कितनी क्यूट हो आप..नजरें हटाना मुश्किल हो गया है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे का जवाब नहीं है।एक्ट्रेस फिलहाल इतनी बिजी हैं कि नए गानों से लेकर फिल्में तक कर रही हैं। एक्ट्रेस की माचविटी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ निरहुआ दिख रहे हैं लेकिन इसी बीच आम्रपाली को नदी के किनारे सुकून के पल बिताते हुए देखा गया लेकिन हर कोई एक्ट्रेस की सादगी का दीवाना हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने क्या शेयर किया है।


मुस्कान से आम्रपाली ने घायल किए लोगों के दिल

ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और उन्हें 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा को अपडेट करते हुए वीडियो डाला है,जिसमें वो नदी के बीचों बीच दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने हल्के हरे रंग का सूट पहना है और बालों को खोल रखा है। एक्ट्रेस वीडियो में अपनी जुल्फों को लहराते हुए गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं। आम्रपाली का वीडियो बहुत प्यारा है और उन्होंने स्लो-मोशन वीडियो के साथ देवता ए मन कैसे मानी गाना लगा रखा है,जिसे मनोज तिवारी ने गाया है।

हुस्न के दीवाने हुए फैंस

फैंस भी आम्रपाली की वीडियो के दीवाने हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत अच्छा… सुंदर। एक दूसरे यूजर ने लिखा-मुझे गाना समझ नहीं आ रहा है मैं तो सिर्फ आपका आपको देख रहा हूं…।एक अन्य ने लिखा- यार कितनी क्यूट हो आप..नजरें हटाना मुश्किल हो गया है आपसे। काम की बात करें तो आम्रपाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं और उनकी कभी खुशी कभी गम यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा संयोग भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। आप दोनों ही फिल्मों को फ्री में यूट्यूब पर देख पाएंगे।