नई दिल्ली।आम्रपाली दुबे पहले से ही भोजपुरी का जाना माना नाम हैं और जो भी करती हैं, वो छा जाता है। अब पहली बार एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट शूट किया है, वो भी अपनी बहन के साथ। पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर छा चुका है और सभी लोग आम्रपाली और आंचल की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि आंचल ने खुद का पॉडकास्ट शो शुरू किया है और उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। शो में कई ऐसे बात हुई जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। शो टेलीकास्ट हो चुका है और आप भी जाकर शो को देख सकते हैं।
मां से बहुत ज्यादा करीब हैं आम्रपाली
आम्रपाली का पहला पॉडकास्ट शो सोशल मीडिया पर छा चुका हैें। शो में एक्ट्रेस ने अपनी असल ऐज की बात की और ये भी बताया कि उनका बचपन कैसा बीता था। एक्ट्रेस ने सबसे पहले बताया कि विकिपीडिया पर भी उसकी उम्र गलत लिखी है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो 1992 बॉन हैं लेकिन क्यों पता नहीं विकिपीडिया पर उनकी उम्र गलत लिखी है। वो कहती है कि अब अंदाजा लगा लो कि उनकी बहन उनसे 6 साल बड़ी हैं तो कितनी बड़ी होगीं। आंचल कहती है कि बस कर यहां सबको उम्र बताने की क्या जरूरत है। जिसके बाद आम्रपाली ने बताया कि उनका बचपन कैसा बीता। वो कहती है कि उनकी बहन ने उन्हें बहुत डराकर रखा कि ये मत करो, साइकिल मत चलाओ…वहां अकेले मत जाओ लेकिन मैं घर छोटी थी तो सब लोग मुझे बढ़ाते थे। जिसमें मम्मी, पापा और दीदी शामिल थी। बस लोग मारने के लिए कुछ न कुछ लेकर बैठे रहते थे।
मुंबई में बीता है बचपन
बता दें कि आम्रपाली का बचपन मुंबई में बीता है और वहीं उनका घर है। वो अपनी मां से बहुत ज्यादा करीब हैं। शो में बहुत सारी बातों से एक्ट्रेस ने पर्दा उठाया है। शो काफी मजेदार है और आप भी शो देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं क्योंकि पूरा शो सामने आ चुका है।