
नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और बीजेपी नेता चित्रा वाघ के बीच की जंग बढ़ती जा रही है। उर्फी जावेद लगभग रोज चित्रा को लेकर सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं। वो कभी चित्रा को अपनी सासू तो कभी दोस्त बताती हैं। हालांकि इस मामले में अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र की पत्नी अमृता फडणवीस भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने खुले तौर पर उर्फी जावेद का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उर्फी के कपड़ों में कोई बुराई नहीं दिखती है। तो चलिए जानते हैं कि अमृता ने क्या कहा है।
क्या कहा अमृता फडणवीस
मीडिया के सामने उर्फी और चित्रा वाघ की कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए अमृता ने कहा कि उर्फी कुछ भी गलत नहीं कर रही हैं। एक एक्ट्रेस होने के नाते इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वो जो कर रही हैं खुद के लिए कर रही हैं, किसी और के लिए नहीं। चित्रा वाघ पर बात करते हुए अमृता ने कहा कि सबके अपने-अपने विचार होते हैं और वो अपने विचार के मुताबिक ही कार्रवाई की मांग कर रही हैं। एक एक्टर को पेशेवर तौर पर ये सब करना होता है लेकिन हां पब्लिक प्लेस में थोड़ी सावधानी बरती जा सकती है। ये बयान अमृता ने अपने नए गाने ‘मूड बना लिया’ के रिलीज पर दिया। बता दें कि फैंस की तरफ से गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है।
कैसे शुरू हुई चित्रा-उर्फी की जंग
बीजेपी नेता वाघ ने उर्फी की एक ब्लैक ड्रेस में वीडियो शेयर की थी और उन पर पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगाया था। चित्रा ने उर्फी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी। जिसके बाद उर्फी ने ट्वीट के जरिए चित्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे कपड़ों पर कमेंट करने से अच्छा है कि आप अंजलि केस पर ध्यान दें। इसके अलावा भी उर्फी ने चित्रा पर कई बार हमला बोला है।
Show us what you’ve got! ?
Take #MoodBanaleya hookstep challenge and create your own reel using the song hashtag and tag us in them.
Tune in now: https://t.co/mPDS74OYIj
@TSeries #BhushanKumar @meetbros @kumaarlyricswriter @Ad7777Adil
? ? pic.twitter.com/VHiDcEfqTK— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 8, 2023