नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार अरबपति और रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी के घर में खुशियां आने वाली हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये बात तो सभी जानते हैं कि अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है। दोनों की एक साल पहले धूम-धाम से सगाई कर दी गई थी, लेकिन अब दोनों परिवारों ने शादी करने का फैसला लिया है।
View this post on Instagram
अनंत की शादी का प्री-वेडिंग कार्ड आया सामने
सोशल मीडिया पर अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कार्ड सामने आया है। जिसमें शादी की तारीख तो साफ नहीं है लेकिन शादी मार्च में होगी ये तो तय है। कार्ड में लिखा है कि मार्च के पहले सप्ताह में 1 से 3 तारीख के बीच शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे और शादी भी। शादी का कार्यक्रम अंबानी परिवार ने जामनगर में रखा है क्योंकि जामनगर से अंबानी परिवार का गहरा नाता है।
View this post on Instagram
अंबानी परिवार के दिल के करीब है जामनगर
अंबानी परिवार की तरफ से एक हैंड रिटर्न नोट भी शेयर किया है,जिसमें शादी के फंक्शन से लेकर जामनगर के महत्व को लिखित में बताया गया है। हैंड रिटर्न नोट में लिखा है- “हमें अपने बेटे की शादी से पहले के जश्न में आपको आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है”इसके अलावा नोट में लिखा है कि जामनगर उनके लिए खास इसलिए है क्योंकि साल 1997 में उन्होंने रिलायंस कंपनी का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित किया था। साथ ही कंपनी की तरफ से वहां से 10 मिलियन से ज्यादा पेड़ भी लगाए गए हैं। इसलिए जामनगर अंबानी परिवार के दिल के बहुत करीब है।