newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: आज एनसीबी की पूछताछ में नहीं शामिल हुईं अनन्या पांडे, निजी कारणों का दिया हवाला

Aryan Khan Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तीसरे दिन एनसीबी दफ्तर में पूछताछ होनी थी। लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए वो एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंची।

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तीसरे दिन एनसीबी दफ्तर में पूछताछ होनी थी। लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए वो एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंची। बता दें कि आर्यन खान के साथ ड्रग्स को लेकर हुए चैट के कारण वो एनसीबी की रडार पर हैं। इसी मामले में एनसीबी अनन्या से पूछताछ कर रही है। इससे पहले उनसे दो दिन पूछताछ हुई थी, जिसके बाद उनसे 25 अक्टूबर को तीसरी बार पूछताछ होनी थी।

ananya at ncb

इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को एनसीबी ने अनन्या से लगभग 2 और 4 घंटे पूछताछ की थी। इतना ही नहीं शुक्रवार को एक्ट्रेस देर से एनसीबी दफ्तर पहुंची थी जिसे लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। बता दें कि उन्हें 11 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंचना था लेक‍िन वो 2 बजे पहुंची थीं। हालांकि दोनों की बार अनन्या के पापा और एक्टर चंकी पांडे भी उनके साथ मौजूद रहे।

आपको बता दें कि गुरुवार को एनसीबी अनन्या पांडे के घर पहुंची थी। बताया जा रहा है जांच के बाद जब टीम अनन्या पांडे के घर से निकली तो वो कुछ सामान भी अपने साथ लेकर गई है। जिसमें उनका फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल था। अनन्या को एनसीबी के अधिकारियों ने समन जारी किया था।

Ananya Pandey

अनन्या पांडे जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं ऐसे में उनके घर जांच एजेंसी की छापेमारी और पूछताछ के लिए बुलाना लोगों के चौकाने वाला है। माना जा रहा है आर्यन खान की चैट जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस से चैट की थी वो कोई और नहीं बल्कि अनन्या हैं। एनसीबी ने अनन्या पांडे के फोन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह का अनन्या के लिए कहा है कि समन का मतलब अनन्या को आरोपी बताना नहीं है।