नई दिल्ली। अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अलाना की शादी की रस्में शुरु हो चुकी है। अलाना अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। हाल ही में अलाना के लिए पांडे परिवार ने ग्रैंड ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था जिसमें पूरा पांडे परिवार नजर आया। इस दौरान अलाना ने काफी क्यूट ड्रेस पहनी जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। अलाना के अलावा उनकी दोस्त में अदिति भाटिया जो कि टीवी एक्ट्रेस है उन्होंने भी शिरकत ली। अलाना की इस पार्टी में मंगेतर आइवर, बहन अनन्या और भाई भी दिखाई दिए। आज अलाना की मेहंदी की रस्म है जिसमें अनन्या पांडे अपनी मां भावना पांडे के साथ पहुंची थी।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे का लुक
दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनन्या पांडे अपनी बहन अलाना की मेहंदी की रस्म के लिए पहुंची है। अलाना की मेहंदी का फक्शन सोहेल खान के घर पर आयोजित किया गया है। इस दौरान बहन अनन्या मां भावना के साथ फक्शन में शिरकत ली। वीडियो में अनन्या कार से उतरते हुई नजर आईं और पैपराजी के सामने पोज भी देती दिखीं। वहीं अनन्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक और गोल्डेन कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है। साथ ही उन्होंने बालों में मैसी पोनीटेल किया है।
नेटिजन्स ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कविता सिंह नाम की यूजर ने अनन्या पर कमेंट करते हुए लिखा कि इसके तो फेफड़े बाहर आ गए है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि आदित्य और अनन्या की शादी का इंतजार है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये तो कुपोषण के लक्षण हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है।