
नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे(Ananya Panday) अपनी रैंप वॉक से सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्टर को हाल ही में पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 ( Paris Fashion Week,) के रैंप शो में देखा गया, जहां उन्होंने डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट पहना और शोस्टॉपर रही। एक्ट्रेस (Ananya Panday debuts at Paris Fashion Week) का लुक काफी अलग था लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने ड्रेस के मामले में उर्फी जावेद(Urfi Javed) को कॉफी किया है। उर्फी कई बार ऐसी ड्रेस पहन चुकी हैं, तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
अतरंगी ड्रेस में दिखीं अनन्या
अनन्या(Ananya Panday debuts at Paris Fashion Week) का एक रैंप वॉक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही हैं और उन्होंने हाथ में एक नेट वाला सर्कल ले रखा है। एक्ट्रेस बड़े से नेट रिंग के साथ वॉक कर रही हैं। जिसे देखकर यूजर्स का माथा चकरा गया है।
यूजर्स का कहना है कि ऐसा कारनामा तो उर्फी जावेद पहले ही कर चुकी हैं, क्या आज के डिजाइनर उर्फी जावेद(Urfi Javed) को कॉपी कर रहे हैं।बता दें कि उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर जानी जाती हैं। वो हमेशा कुछ न कुछ ऐसा पहनती हैं, जो सोशल मीडिया पर छा जाता है।
View this post on Instagram
उर्फी बनती जा रही हैं अनन्या पांडे
एक यूजर ने लिखा- उर्फी से प्रेरित फैशन। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अनन्या ने यह ड्रेस पहनी थी, इसलिए यह एक उल्लेखनीय क्षण है… अगर उर्फी ने भी यही ड्रेस पहनी होती, तो क्या होता। एक अन्य यूजर ने लिखा- उर्फी इंडिया के बाहर चली गई ..वाह। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो नई उर्फी बन गई है। वीडियो को नीचे आपको ऐसे तमाम कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि कुछ लोग तो अनन्या की एक्टिंग स्किल पर भी सवाल उठा रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि एक्टिंग न सही लेकिन रैंप वॉक तो अच्छा कर लेती है। काम की बात करें तो अनन्या को आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल-2 में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक गई थी।