newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubhangi Atre: “सिर्फ यादें रह जाती हैं..’, अंगूठी भाभी को आई मलखान की याद, पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Shubhangi Atre: फैंस भी दीपेश भान को देखकर भावुक हो गए हैं और उन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा- अभी भी भाभी जी सीरियल देखती हूं ,पुराने एपिसोड देख कर मन में विचार भी नही आता की दीपेश भान नहीं हैं।

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं सभी का फेवरेट है। शो के किरदार भाभी जी, गोरी मेम, तिवारी जी और भभूति अपनी एक्टिंग से शो में चार-चांद लगा देते हैं, हालांकि आज ही के दिन बीते साल शो के कलाकार दीपेश भान का निधन हो गया था। दीपेश को क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो नहीं बच पाए। अब शो में अंगूठी भाभी जी किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने दीपेश भान को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर याद किया है।

SHUBHANGI ATRE

पुण्यतिथि पर अंगूठी भाभी ने किया याद

अभिनेता की पुण्यतिथि के मौके पर एक्ट्रेस ने उनके साथ एक अनदेखी फोटो शेयर कर याद किया है। फोटो में शुभांगी और दीपेश भान एक हाथ पौधे लगा रहे हैं और दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है। फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-यह तस्वीर मेरे फार्म हाउस से है, दीपू ने चूल्हे पर खाना बनाया था,,,,,सिर्फ यादें रह जाती हैं। एक साल हो गया दीपू @दीपेशभान…मिस यू यार”। गौरतलब है कि दीपेश भान शो में मलखान का रोल कर करते थे। उनके साथ उनका साथी टीका भी था। टीका और मलखान की जोड़ी सबका दिल जीत लेते थे। दीपेश के जाने के बाद टीका और मलखान की जोड़ी टूट गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)


यूजर्स हुए भावुक

फैंस भी दीपेश भान को देखकर भावुक हो गए हैं और उन्हें आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा- अभी भी भाभी जी सीरियल देखती हूं ,पुराने एपिसोड देख कर मन में विचार भी नही आता की दीपेश भान नहीं हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यकीन तो आज भी नहीं होता लेकिन वक्त इतनी तेजी से निकल जाता है कि यकीन ही नहीं होता है। एक अन्य ने लिखा- दीपेश भान लेजेंड्री एक्टर हैं और उन्हें शो से कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।