newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Animal Trailer: चॉकलेटी ब्वॉय से सीधा खूंखार अवतार में रणबीर कपूर, एनिमल में दिखा एक्टर की एक्टिंग का प्रो लेवल

Animal Trailer: फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। बता दें कि फिल्म  3 मिनट और 35 सेकंड लंबी है,जबकि फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया  है क्योंकि फिल्म में बेहद हिंसक दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर तैर रहा था लेकिन रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ रणबीर का क्रेज देखने के मिल रहा है। यूजर्स और फैंस अभी से फिल्म को फायर बता रहे है। वाकई ट्रेलर शानदार है, जिसमें पिता-बेटे का प्यार, रश्मिका के साथ लव केमिस्ट्री और भयंकर लेवल का एक्शन देखने को मिल रहा है। आप भी ट्रेलर देखकर रणबीर के एक्शन लुक्स से प्यार करने लग जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)


यहां देखें ट्रेलर


एक्शन देख रुक जाएंगे सांसे

फिल्म का ट्रेलर सभी को हैरान कर रहा है क्योंकि अभी तक रणबीर को सांवरिया से लेकर तू झूठी मैं मक्कार में रोमांटिक- चॉकलेटी ब्वॉय के अवतार में देखा गया है लेकिन इस फिल्म में एक्टर का लुक और एक्टिंग नेक्स्ट लेवल है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है। ढाई मिनट के ट्रेलर में एक्शन और हिला देने वाले सीन्स की भरमार है..। वहीं रश्मिका के साथ रणबीर की एक अलग ही जुनून वाली केमिस्ट्री दिखाई दी है..। ये फिल्म एक्टर के करियर की सबसे अलग फिल्म है।  वाकई ट्रेलर इतना जबरदस्त है तो फिल्म कैसी होगी। सोशल मीडिया पर अभी से फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फैंस एक्टर की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं।


1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर, 2023  सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले फिल्म सनी देओल की गदर के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं।


अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल विलेन बने हैं। बॉबी ने इस फिल्म में विलेन बनने के लिए खास तैयारी की थी और अपनी बॉडी भी बनाई है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। बता दें कि फिल्म  3 मिनट और 35 सेकंड लंबी है,जबकि फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया  है क्योंकि फिल्म में बेहद हिंसक दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है।