नई दिल्ली। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का नया गाना ‘सतरंगा’ आज आउट हो चुका है। इस रोमांटिक गाने को अपने रूहानी आवाज और सोलफुल गानों के लिए मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। एनिमल के गाने ‘सतरंगा’ के लिरिक्स सिद्धार्थ और गरिमा ने मिलकर लिखे हैं। श्रेयस पुराणिक ने इस गाने को कंपोज किया है। गाने को टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर रिलीज किया गया है। तो आइए आपको जानते हैं, कैसा है ‘फिल्म’ एनिमल का ये नया रोमांटिक ट्रैक ‘सतरंगा’!!
इमोशन से भरपूर है गाना
एनिमल का गाना ‘सतरंगा’ फाइनली मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। ये गाना काफी इमोशनल है। गाने की शुरुआत करवाचौथ सेगमेंट से होती है, जहां दिखाया जाता है कि रश्मिका करवाचौथ पर रणबीर का इंतजार करते-करते सो गई है। रणबीर लेट आते हैं फिर इनका झगड़ा होता है। भावनाओं के उतर-चढ़ाव से भरा ये गाना प्यार और प्यार में दिल टूटना दोनों ही इमोशन को बखूबी बयान करता है।
View this post on Instagram
रणबीर-रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री
‘सतरंगा’ में रणबीर कपूर और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। करवाचौथ के मौके पर रश्मिका के लिए व्रत रखने से लेकर उनके पैर दबाने तक रणबीर एक आशिक की पूरी फील आपको गाने में देते नजर आएंगे। गाने के अंतिम में रणबीर रश्मिका से कहते हैं- ‘गीतांजलि मैं जा रहा हूं शायद मैं वापस न आऊं, अगर मैं वापस न आया तो तुम दूसरी शादी मत करना।’
View this post on Instagram
दिखेगा इश्क़ का जूनून!
एनिमल के नए गाने ‘सतरंगा’ और इससे पहले रिलीज हुए इसके गाने ‘हुआ मैं’ को देखकर ऐसा ही लगता है कि एनिमल में रणबीर का जो खतरनाक काम है, उसके अलावा फिल्म में उनकी और रश्मिका की जुनूनीयत से भरी मोहब्बत की कहानी दिखाई जाने वाली है। जिसमें भरपूर रोमांस, इंटेंस लव और जुदाई का दर्द भी शामिल होगा।
फिल्म एनिमल की बात करें तो एनिमल का टीज़र कुछ हफ़्ते पहले रिलीज़ किया गया था और इसने फैंस की फ़िल्म के प्रति उम्मीदें बढ़ा दी थीं। पिता-पुत्र की कहानी में, रणबीर एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो अपने परिवार और उसके रहस्यों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अनिल कपूर ने रणबीर के पिता बलबीर सिंह की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने फिल्म में रणबीर की पत्नी गीतांजलि की भूमिका निभाई है।
View this post on Instagram
एनिमल से बॉबी देओल का पोस्टर पिछले महीने निर्माताओं द्वारा जारी किया गया था, और इसमें उनका चेहरा खून से सना हुआ दिखाई दे रहा था। वह एनिमल में विलेन की भूमिका निभाते दिखने वाले हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स ने एनिमल का निर्माण किया है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।